लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसजीपीजीआई पहुंचे और उनका हालचाल लिया.
बता दें कि कल्याण सिंह की हालत गंभीर होने पर 4 जुलाई को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया. उन्हें क्रिटिकल केयर आईसीयू में रखा गया है. संस्थान के क्रिटिकल केयर, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी सहित विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है. वह वेंटिलेटर पर हैं. दो दिन से पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ज्यादा गंभीर हो गई है. ऐसे में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखने पहुंचे थे. उनकी हालत में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसजीपीजीआई पहुंचे.
उन्होंने आईसीयू में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री को देखा. चिकित्सा विशेषज्ञों से बातचीत की. निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत गंभीर बनी हुई है.