संजीव शर्मा, कोंडागाँव। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे वनमंडल कार्यालय परिसर में साल वृक्ष में विशालकाय राखी बांधकर वृक्ष रक्षा का संकल्प लिया. ‘वृक्ष रक्षा सूत्र – एक संकल्प वृक्ष को बचाने का’ कार्यक्रम के तहत वन परिसर में लगे वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा गया.

दक्षिण कोंडागांव वनमंडल में वर्ष 2005 से अनावरत् 17 वर्षों से वृक्ष रक्षा सूत्रा कार्यक्रम उत्सव की भांति बनाया जा रहा है. इस वर्ष वनमंडल के समस्त परिक्षेत्रों में वन प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा एक संकल्प वृक्ष को बचाने का ‘वृक्ष रक्षा जीवन सुरक्षा’ के तहत् जन जागरूकता का संदेश देते हुए पर्व मनाया जा रहा है.

साल के वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधने के बाद मोहन मरकाम ने कहा कि प्रकृति हमारी जीवनदायिनी है, हमारी जीवनरक्षक है. प्रकृति की रक्षा भी हमारा कर्तव्य है. रक्षाबंधन के अवसर पर आज साल वृक्ष को राखी बांधकर उसकी सुरक्षा की कामना की ताकि प्रकृति बची रहे.