रायपुर। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सहित अनेक महिला जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री बघेल को राखी बांधी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाई पर बिहान महिला समूहों द्वारा तैयार धान की बालियों से बनी राखियां सजी.

दरअसल, रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारिता वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष  नीता लोधी, जिला पंचायत महासमुंद की अध्यक्ष उषा पटेल ने सीएम को ऱाखी बांधी. इस दौरान सीमा वर्मा और लीना भारती ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर मंगलकामनाएं कीं.

मुख्यमंत्री ने बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति इस स्नेह और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने धान की बालियों से बनी राखी मुख्यमंत्री को बांधी. राजनांदगांव बिहान समूह की बहनों द्वारा निर्मित यह राखी उन्होंने ऑनलाइन मंगवाई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus