सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में आज सुबह अलग-अलग इलाके में दो युवकों की लाश मिली. पुलिस इन दोनों मामलों में हत्या की आशंका जताई है. शहर में एक दिन पहले ही रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया और उसके अगली सुबह ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दो युवकों की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामले में जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाश शिवानंद नगर नीम डवरी तालाब के पास मिली, जिसकी शिनाख्त की जा रही है.
दूसरी लाश सेंधवार तालाब खमतराई के पास मिली है. इसकी शिनाख्त हो चुकी है. मृतक का नाम कोमल साहू (25 वर्ष) है. पुलिस ने एक मामले में संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी, बहरहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस ने नहरपारा मर्डर केस में एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोपी का नाम गोलू ध्रुव 18 वर्षा है.
थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि नहरपारा में जयप्रकाश डेहरे और भनपूरी के सेंधवार तालाब के पास कोमल साहू की हत्या हुई है. कोमल को निगरानी बदमाश है. जयप्रकाश की हत्या के आरोप में गोलू ध्रुव पकड़ा गया. आरोपी गोलू और मृतक की पहचान पहले से थी. रविवार रात दोनों एक साथ बैठे हुए थे. पूर्व में हुए विवाद को लेकर बहस होने लगी, जिस पर आरोपी ने पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक