नई दिल्ली। कोरोना का दूसरा लहर अभी खत्म नहीं हुआ है कि अगले महीने कोरोना के तीसरे लहर के आने की चेतावनी आ गई है. गृह मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर रह सकती है. इसके बाद हालात सामान्य हो जाएंगे.
इसके पहले नीति आयोग ने भी सितंबर में तीसरी लहर की आशंका जताते हुए तैयारियों की आवश्यकता बताई है. आयोग ने एक दिन में 4 से 5 लाख कोरोना केस का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही कहा है कि अगले महीने तक दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए. इनमें वेंटिलेटर के साथ 1.2 लाख आईसीयू बेड, 7 लाख बिना आईसीयू अस्पताल के बेड (इनमें से 5 लाख ऑक्सीजन वाले बेड) और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड होने चाहिए.
160 दिन में सबसे कम कोरोना के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले आए जो कि 160 दिनों में सबसे कम हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.63% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 44,157 लोग इस महामारी से उबर गए हैं, साथ ही 389 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58 करोड़ से पार
वर्तमान में देश में कोरोना के कुल 3,24,49,306 मामले हैं, जिनमें से सक्रिय मामले 3,33,924 है. अब तक 3,16,80,626 मरीज रिकवर कर चुके हैं, वहीं 4,34,756 लोगों की मौत हुई है. वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,95,543 डोज़ लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,25,49,595 हो गया है.