दिल्ली. एक और भाजपा सांसद ने इस बार बेहूदा बयान देकर पार्टी की किरकिरी कराई है. खास बात ये है कि सांसद महोदय ने सेना के जवानों की शहादत पर ही प्रश्नचिह्न लगा दिया. वे यहीं पर नहीं रूके बल्कि जवानों की शहादत की तुलना मामूली झगड़े में मरने वाले लोगों से कर दी.
उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह ने जवानों की शहादत पर बेहद शर्मनाक बयान देकर अपनी पार्टी के साथ साथ नेताओं की भी खासी किरकिरी कराई है. सेना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि ‘जवान तो आर्मी में रोज मरेंगे, कौन सा ऐसा देश है जहां सेना का आदमी झगड़े में न मरता हो. गांव में भी झगड़ा होता है तो एक न एक आदमी तो घायल होता ही है’. सांसद महोदय यहीं नहीं रुके उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए उल्टे पत्रकारों से ही सवाल कर डाला कि ‘आप लोग कोई ऐसी डिवाइस बताओ जिससे आदमी न मरे’.
सांसद महोदय को अंदाजा नहीं था कि उनकी गलतजुबानी उनको ही भारी पड़ जाएगी. इस बयान के मीडिया में आते ही उनकी आलोचना शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद को लोगों ने निशाने पर ले लिया. बयान के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. सांसद ने यू टर्न लेते हुए अपने बयान पर लीपापोती शुरू कर दी. अपने बयान से पलटते हुए सांसद ने कहा कि मैंने सेना या सेना के जवानों को लेकर कोई अपमानजनक बात नहीं की है. यदि मेरे किसी बयान से सेना या सेना के जवानों की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं माफी मांगता हूं.
गौरतलब है कि ये पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिनकी जुबान फिसली हो. सेना जैसी बेहद सम्मानित संस्था और देश के सम्मानित जवानों पर ऐसा शर्मनाक बयान न सिर्फ नेताओं की घटिया सोच को दर्शाता है बल्कि इस बात की भी जरूरत महसूस होने लगी है कि नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग दी जाने की सख्त जरूरत है.