रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2017 एंटी नक्सल मूवमेंट को लेकर काफी अच्छा रहा, हालांकि बीते साल इस अभियान में हमारे कई जवानों की शहादत भी हुई. चलाए गए अभियान को लेकर डीजी नक्सल डीएम अवस्थी ने प्रेसवार्ता लेकर 2017 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया.
लेखा-जोखा में पुलिस का दावा है कि साल 2017 में 1017 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई. इनमें 79 नक्सली ऐसे थे जिन पर 1 करोड़ 41 लाख का ईनाम था. वहीं फोर्स ने 76 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया जिसमें 51 नक्सली ऐसे थे जिन पर 2.08 करोड़ का ईनाम था.
इसके अलावा बीते साल में 365 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जिनमें 48 ऐसे थे जिन पर 1.31 करोड़ का ईनाम था.
इन हथियारों को किया बरामद
पुलिस ने अपने एंटी नक्सल आपरेशन में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद को भी बरामद किया है. जिनमें 1 लाइट मशीन गन, 6 AK-47 राइफल, 6 इन्सास राइफल, 5 एसएलआर राइफल, 51 एमएम मोर्टर 2, 9एमएम कार्बाइन 1, 303 राइफल 10, 8 पिस्टल, 315 बोर की 11 राइफल, 12 बोर की 18 बंदूक.
263 IED(1280 किलोग्राम), 100 हैंड ग्रैनेड, 728 नग गोला-बारूद, 2329 डेटोनेटर्स, 150 मैग्जीनस, 35 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है.
प्रेसवार्ता में प्रमुख गृह सचिव वीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि नक्सली सिमट गए हैं, 2022 तक नक्सलवाद पूरी तरह से खात्मे की ओर अग्रसर है. इस एंटी नक्सल आपरेशन में केन्द्र और राज्य सरकार के 70 से 75 हजार जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं नक्सलियों के सफाया के लिए मार्च तक 4 नई बटालियनों के 5 हजार जवान और मोर्चे पर तैनात किया जाएगा.