कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया की ग्रेट बैरियर रीफ में 400 साल से ज्यादा पुराना कोरल मिला हैं. यहां जो coral मिला है, वो आकार में असाधारण रूप से बड़े हैं. वहीं, वैज्ञानिक अपनी इस खोज से बहुत खुश हैं. ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने मिलकर इस खोज को कामयाब बनाया है.

असाधारण रूप से बड़े हैं कोरल

जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ग्रेट बैरियर रीफ में मिले coral की लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 10.4 मीटर है. यह अभी तक के ग्रेट बैरियर रीफ के सबसे बड़े कोरल से 2.4 मीटर चौड़े हैं.

इसे भी देखें – तीन देशों में बैन किया गया Akshay Kumar की फिल्म Bell Bottom, जानिए क्या है वजह …

इस खोज पर जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और मैनेजिंग डायरेक्टर एडम स्मिथ ने कहा कि कोरल का वैज्ञानिक नाम Porites है. ये 421 से 438 साल तक पुराने हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये कोरल गूलबूडी के किनारे पाम आईलैंड ग्रुप के पास पाए गए हैं. इसका नाम Muga Dhambi रखा गया है.

प्रोफेसर एडम स्मिथ ने कहा कि Muga Dhambi कोरल 80 बड़े चक्रवातों का सामना कर चुका है. यहां कई बार कोरल ब्लीचिंग भी हो चुकी है. इसके बावजूद कोरल अच्छी हालत में है. इसमें 70 फीसदी तक जिंदा coral हैं.

इसे भी देखें – IND vs ENG : विराट कोहली रिकॉर्ड बनाने के करीब, फैंस का इतंजार होगा खत्म …

स्मिथ ने कहा कि ग्रेट बैरियर रीफ को सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन से है. इस रिसर्च के दौरान हमने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को भी मापा है. जो कार्बन पॉजिटिव पॉलिसी का हिस्सा है.