मुंबई. अभिनेता Mahesh Manjrekar को हाल ही में दक्षिण मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में दाखिल कराया गया था. हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने निर्देशक और अभिनेता Mahesh Manjrekar को कैंसर के इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, कैंसर से जुड़ी सर्जरी के बाद अब Mahesh Manjrekar वापस अपने घर लौट गए हैं.

जानकारी के अनुसार, महेश मांजरेकर पिछले कुछ महीनों से मूत्राशय कैंसर से पीड़ित थे. ऐसे में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी. सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक महेश मांजरेकर अस्पताल में भर्ती थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी जिसके बाद से वे अपने घर लौट गए हैं.

इसे भी देखें – Bank News : Cheque क्लियरिंग सिस्टम में 1 सितंबर से होगा बदलाव, पॉजिटिव पे सिस्टम होगा लागू …

मीडिया से बातचीत में महेश मांजरेकर ने कहा कि, “मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं कुछ ही हफ्तों में फिट हो जाऊंगा. फिलहाल मैं अपनी बीमारी के बारे में और अधिक बात नहीं करना चाहता हूं.”

https://www.instagram.com/p/CDJKYlgsAJu/

महेश मांजरेजर ‘कांटे’, ‘दबंग’, प्लान’, ‘मुसाफिर’ ’10 कहानियां’, ‘जिंदा’,  वॉन्टेड’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के अलावा संजय दत्त अभिनित ‘वास्तव’ और ‘तब्बू अभिनीत फिल्म ‘विरुद्ध’ का निर्देशन भी कर चुके हैं. उन्हें कई चर्चित मराठी फिल्मों में एक्टिंग के अलावा ‘आई’ और ‘निदान’ जैसी मराठी फिल्मों के निर्देशन का भी श्रेय जाता है.

इसे भी देखें – आज से टीवी पर आएगा Kaun Banega Crorepati-13, रात 9 बजे से होगी भव्य शुरुआत … 

महेश मांजरेकर कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने 2006 में डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी प्रतियोगी के तौर पर हिस्सा लिया था. 2018 में उन्होंने मराठी ‘बिग बॉस’ को होस्ट भी किया था.