बाराबंकी. सफदरगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुरवा मजरे डमौरा गांव में उस समय रिश्ते तार-तार होते नजर आए जब एक युवक ने अपने पिता, पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर अपनी सौतेली मां सगी मौसी को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम बाद आए शव को पुलिस के ढुलमुल रवैए के कारण तीन घंटे बाद दाह संस्कार किया गया.
शनिवार की दोपहर संपति बंटवारे को लेकर अपनी दो अविवाहित पुत्रियों के साथ अलग रह रही लज्जावती का विवाद अपने पति प्यारेलाल गौतम से हो रहा था. इसी बीच आगबबूला हुए सौतले पुत्र अमर सिंह अपनी पत्नी सोनापति और पुत्र विपिन के साथ लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें बुरी तरह घायल हुए महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जिसकी रविवार की भोर इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शाम 4 बजे आए शव को मृतका की पुत्री व भाई ने अभियुक्तो को जेल भेजने एव संपत्ति बंटवारे की मांग पर अड़ गए. पुलिस की ढुलमुल रवैये के कारण मृतका का दाह संस्कार रात्रि 7 बजे के बाद हुआ. पुलिस ने अभियुक्त अमर सिंह को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें – राखी बांधने पहुंची बहन के शरीर पर पिटाई के निशान देख बौखलाया भाई, गैंती से काटकर जीजा को उतारा मौत के घाट
जीवनसाथी के ललकारने पर हुई घटना
मृतका के भाई बाबूलाल और भतीजे पिंटू निवासी ग्राम फतेहसराय थाना जहांगीराबाद की माने तो प्यारेलाल की पहली शादी मेरी बड़ी बहन के साथ हुई थी. जिनके एकमात्र पुत्र अमर सिंह है और बड़ी बहन की मृत्यु के बाद प्यारेलाल ने मेरी छोटी बहन लज्जावती से विवाह किया था. जिनसे चार पुत्रियां है. जिनमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है और दो अविवाहित है.
जमीन की बिक्री बनी हत्या का कारण
परिजनों के मुताबिक प्यारेलाल पहले अपनी पुत्रियों और मृतका के साथ रहता था. करीब 6 माह पूर्व लगभग तीस लाख की जमीन बेचने के बाद शेष बची जमीन व रुपया बेटे अमर सिंह को दे दिया. तब से प्यारेलाल अमर सिंह के साथ रह रहा है मृतका अविवाहित पुत्री संगीता एव रीता की शादी के लिए पैसे मांग रही थी. इसी को लेकर आये दिन वाद विवाद हुआ करता था. शनिवार को भी विवाद हो रहा था, तभी प्यारेलाल के उकसाने पर अमर सिंह अपनी पत्नी सोनापति और पुत्र विपिन के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पुत्री संगीता की तहरीर पर प्यारेलाल, अमर सिंह और विपिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Read more – Zero Deaths in Capital; India sees Sharp Decline in Covid Cases
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक