कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात सेना के जवानों और अर्ध सैनिक बलों के लिए ग्वालियर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। अब सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों के घरेलू मसले प्राथमिकता के साथ हल किए जाएंगे। ग्वालियर पुलिस का यह कदम आर्म्ड फोर्सेज के जवानों के लिए बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।

इसे भी पढे़ं : आम जनता को फिर से महंगाई का झटका, बढ़ी दूध की कीमतें

ग्वालियर एसपी अमित सांघी के मुताबिक ग्वालियर चम्बल अंचल में सबसे ज्यादा लोग सेना एवं अर्ध सैनिक बलों में भर्ती हैं। ग्वालियर पुलिस ने जवानों और उनके परिजनों की समस्या सुलझाने के लिए एक सशस्त्र बल हैल्प डेस्क की शुरूआत की है जिसका प्रभार एएसपी हितिका वासल को दिया गया है, यही नहीं ये हैल्प डेस्क सैनिकों और अर्ध सैनिक बलों से जुड़े मामलों का अलग तरीके से रजिस्टर करेगी और हर सप्ताह उनसे जुड़े मामलों की मॉनीटरिंग की जाएगी।

इसे भी पढे़ं : इंदौर मॉब लिंचिंग पर मचा बवाल, ओवैसी के ट्वीट पर सारंग का विवादित बयान, बोले- असुदद्दीन छोटे और तुच्छ नेता

ग्वालियर पुलिस की इस पहल से सेना और अर्ध सैनिक बलों में शामिल जवानों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। ये जांबाज सिपाही बगैर किसी मानसिक दवाब के देश सेवा कर सकेंगे।

आपको बता दें अंचल के 29 हजार युवा, सेना और वायु सेना में कार्यरत हैं वही 14 हजार युवा पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात हैं। वहीं सैनिकों की परिवार के सदस्यों संख्या जिले में एक लाख है।

इसे भी पढे़ं : महावैक्सीनेशन महाअभियान और डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सीएम शिवराज ले रहे अहम बैठक, दिए कई अहम निर्देश