आगरा. जनपद के डौकी थाना क्षेत्र में सोमवार रात कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में इन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चौथे व्यक्ति की हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों का दावा है कि सभी ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद उनकी मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. ग्रामीणों का कहना है कि डौकी के कोलारा कला गांव निवासी राधेश्याम पुत्र हरिप्रसाद और अनिल पुत्र श्रीनिवास ने सोमवार को ठेके से शराब खरीदकर साथ में पी थी. देर रात दोनों की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.
रामवीर की भी शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पास के गांव बरकुला निवासी 55 वर्षीय ग्याप्रसाद पुत्र कैलाशचंद्र की भी शराब पीने के बाद रात में मौत हो गई. रात में ही परिजनों ने दो लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.