कुमार इंदर, जबलपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। जिले में लगभग 23 लाख पात्र हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाना है अभी तक लगभग 16 लाख लोगों को पहली या दूसरी डोज लग चुकी है। बाकी बचे हुए लोगों को भी जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जाए इसलिए इस काम में गति लाने के लिए 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन महा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
इसे भी पढे़ं : साध्वी प्रज्ञा ने महंगाई को फोकट का प्रोपेगेंडा, कांग्रेस बोली- डीजल खुद के पैसों से भरवाया हो तब तो पता हो
महा अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर में वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 150 से ज्यादा और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 200 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं, जिससे पात्र हितग्राहियों को ज्यादा परेशान ना होना पड़े। वैक्सीनेशन सेंटर में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी जा रही है और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला वैक्सीनेशन सेंटर तैयार करने में जुटा हुआ है।
इसे भी पढे़ं : लखनऊ के बाद अब यहां हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर, वाल्मिकी समाज ने दर्ज कराई शिकायत
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि, जिनकी दूसरी डोज का समय आ गया है। वह इस महा अभियान के तहत अपनी दूसरी डोज जरूर लगवाएं और वैक्सीनेशन को पूरा करें। इसी तरह जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है वह भी प्राथमिकता के आधार पर इन सेंटर में पहुंचे और वैक्सीन की डोज लगवाए। इस महा अभियान के तहत ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग तो होगी ही साथ ही सेंटर में जाकर भी वैक्सीन लगवाई जा सकती है।
इसे भी पढे़ं : BREAKING : रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक