बी.डी. शर्मा, दमोह. कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को एक फरियादी को घंटों इंतजार करते देखा गया. खास बात यह कि इसके पास मुख्यमंत्री का लेटर जो कि कलेक्टर के नाम था. बावजूद इसके ड्यूटी में लगे गार्ड द्वारा उसे कलेक्टर से नहीं मिलने दिया गया.
दरअसल जमीनी विवाद से परेशान एक वृद्ध कल्लू राम तेंदूखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला जिसकी जमीन पर उसके भाइयों के द्वारा कब्जा किया गया है. जिसकी शिकायत उसके द्वारा पिछले कई दिनों से तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक करने के बाद भी उसका समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद वह भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत करने पहुंचा और उसकी मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई मुख्यमंत्री ने उसे लेटर लिख कर दिया और उस लेटर को कलेक्टर को देने को कहा जिसे लेकर मंगलवार की सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा. लेकिन दोपहर तक उसे कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गया.
जब मुख्यमंत्री के नाम का लेटर लिए व्यक्ति को कलेक्टर से मिलने घंटों का समय लगता है तो आम फरियादी की क्या हालत होती होगी. इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है.