संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के शिक्षा विभाग में इनदिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक शराब पीकर पहुंच गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ऐसी स्थिति में अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा का स्तर लोरमी विकासखंड के स्कूलों में क्या होगा.
पूरा मामला लोरमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल लाखासार का है. जहां लंबे समय से पदस्थ शिक्षक कन्हैयालाल पनागर आए दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शासकीय शिक्षक शराब के नशे में धुत लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी शिक्षका का शराब के नशे में कक्षा में सोते हुए एक वीडियो सामने आया था. इस मामले में विभागीय कार्रवाई की गई थी.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/kivfo_DcNpc
ग्रामीणों ने बताया कि शराबी शिक्षक की कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. बहरहाल देखना होगा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शराबी शिक्षक के खिलाफ कबतक कार्रवाई होती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किस तरह स्कूलों में मॉनिटरिंग की जाती होगी.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/7ijMR-tH5Kk
वहीं इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.
मामले में मुंगेली जिले के शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है.