शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर पत्र लिखा है. कमलनाथ ने पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेस के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों को आधुनिक पद्धति से प्रशिक्षण मिले. इसके लिए प्रदेश में कबड्डी एकेडमी की जल्द स्थापना की जाए.
इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन महाअभियान पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, तो नरोत्तम बोले- …इसलिए इन्हें पीड़ा है
कमलनाथ ने पत्र में कहा कि प्रदेश के दुर्भाग्य है कि कई सालों से मांग के बाद भी कबड्डी एकेडमी स्थापित नहीं की गई. उन्होंने शिवराज सिंह को याद दिलाते हुए कहा कि साल 2013 में मुख्यमंत्री राज्य खेल कार्यक्रम के आयोजन में प्रदेश में कबड्डी एकेडमी की स्थापना जल्द करने की घोषणा की गई थी, जो अब तक नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : वैक्सीनेशन महाअभियान में यहां है 1 लाख 90 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कबड्डी बड़े उत्साह से खेली जाती है, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कबड्डी खिलाड़ी महानगरों में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण केंद्रों में भाग नहीं ले पाते हैं और प्रशिक्षण एवं आगे बढ़ने में वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द कबड्डी एकेडमी स्थापना होना चाहिए, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने की 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
इसे भी पढ़ें : अभिनेता मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दर्ज किया मुकदमा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक