कोंडागांव। बनियागांव NH30 पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को अपने चपेट में लिया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. मौके से ट्रक युवकों को टक्कर मारकर गायब है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक चारों दोस्तों में दयानंद पोयाम, विनय कुमार, संतोष कुमार बघेल सभी निवासी ग्राम करंजी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि जगत मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है.
वहीं मृतक विनय कुमार के भाई मनीराम पोयाम ने बताया कि सभी दोस्त किसी काम के लिए बनियागांव गए थे. हमें रात को पता चला कि बनियागांव के पास दुर्घटना हुई है. हम लोगों ने जाकर देखा तो तीन युवक घटना स्थल पर मौत हो गई थी.
थाना प्रभारी अर्चना धुरधंर ने कहा कि रात के समय घटना हुई थी, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. अज्ञात वाहन की तलाश जारी है. पुलिस मर्म कायम कर विवचेना कर रही है.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक