रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में अवैध हथियारों के जखीरे के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 देसी 12 बोर के कट्टे, 3 पिस्टल समेत भारी मात्री में जिंदा कारतूस बरामद किया है. जिंदा कारतूस की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : MP में यहां डेल्टा प्लस के 2 मरीज आए सामने, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों के जखीरे के साथ अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर एवं मनावर के निगरानी बदमाश पवन सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 13 देसी 12 बोर के कट्टे, तीन देसी पिस्टल दो देशी 12 बोर के जिंदा कारतूस दो पिस्टल के जिंदा कारतूस जिनकी कुल कीमत 1 लाख 80 हजार है.
इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव से पहले कांग्रेस में उठ रहे विरोध के सुर, बैठक में नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की, कारण बताओ नोटिस जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी पवन सिंह के खिलाफ पहले भी कई थानों में एवं स्पेशल सेल दिल्ली में एक अपराध कुल 8 अपराध दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ थाना मनावर में 752/21 धारा 25 ए ,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी ने इन हथियारों को कहा से लाया और कहां बेचने के लिए ले जा रहा था, इस संबंध में पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास और भी कई अवैध हथियार गिरोह के मिलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक