रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है. अलग-अलग जिलों में मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच बुधवार को प्रदेश में 52 नए मरीजों की पहचान की गई है, जबकि आज किसी की मौत नहीं हुई है. बीते 24 घंटे में 78 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.
आज 52 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 4 हजार 282 हो गई है. अब तक 9 लाख 90 हजार 100 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 555 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 627 हो गई है.
देखिए जिलेवार आंकड़े-
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…