भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाभियान के दूसरे दिन गुरुवार को दोनों डोज लगाए जाएंगे. ज्यादा फोकस दूसरे डोज को लेकर रखा गया है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि वैक्सीनेशन में कल फिर मध्यप्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है. 21 लाख 30 हज़ार टारगेट था, लेकिन 24 लाख 20 हज़ार 374 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. टारगेट से 14 % ज़्यादा है. मध्यप्रदेश में 65% लोग वैक्सीनेट हो गए हैं. यही नहीं 38 जिलों में 100% टारगेट हासिल किया है.

वैक्सीनेशन महाभियान पर मंत्री सारंग ने कहा कि आज 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. सेकण्ड डोज़ पर फोकस रहेगा, लेकिन दोनों डोज़ लगेंगे. सुदूर गांव आदिवासी क्षेत्र में जनजागरण करते हुए वहां भी वैक्सीन लगाया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन जबलपुर में आज 100 केन्द्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें पहली और दूसरी दोनों डोज लगेगी. आज करीबन 40 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा. पहले दिन 60 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का दावा किया गया है.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक