लॉर्ड्स. टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के सामने लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में घुटने टेक दिए हैं. इस सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज में वापसी का एक और मौका दे दिया है. वहीं, तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया 80 रनों को भी पार नहीं कर पाई और 78 रनों पर ढेर हो गई.
इसके बाद इंग्लैंड ने बिना एक विकेट खोए 120 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया को 4 गलतियां भारी पड़ीं, जिसने पहले ही दिन उसकी हार तय कर दी.
इसे भी पढ़ें – कार्यक्रम के दौरान हुआ KBC के पहले करोड़पति पर हमला, बहने लगा खून…
1. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का गलत फैसला
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए काफी घातक साबित हो गया. पहले दिन सुबह के सेशन में पिच से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली और उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया.
वहीं, कोहली ने मैदान के पिछले 4 साल के रिकॉर्ड को अनदेखा कर दिया. इस दौरान तीन टेस्ट हुए और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी मैच गंवा दिए. इसमें से दो मैच इंग्लैंड ने जीते, जबकि एक मैच में उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान तीनों मैच की पहली पारी में 258, 174 और 179 रन बने. यानी दो बार टीमें 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी थीं. टीम इंडिया तो 100 रन तक भी नहीं पहुंच सकी.
2. ओपनिंग बल्लेबाजों की खराब शुरुआत
लॉर्ड्स में शतक जमाने वाले केएल राहुल इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए. राहुल के आउट होते ही पूरा मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया. भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा और पहले पांच बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हो गए. रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर आउट हो गए. 1 रन के स्कोर पर ही भारत ने अपना पहला विकेट खो दिया था.
इसे भी पढ़ें – OMG गुजरात में सेक्स के दौरान युवक को कंडोम नहीं मिला तो प्राइवेट पार्ट पर लगाया फेविक्विक
3. कोहली, पुजारा और रहाणे का एकसाथ फ्लॉप होना
वहीं, हर बार की तरह इस मैच में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी फ्लॉप हो गए. चेतेश्वर पुजारा 1 रन, कप्तान विराट कोहली 7 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के गेंदबाजों की शानदार स्विंग के सामने इन तीनों ही बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. इन तीनों में से कोई भी अगर क्रीज पर टिकता तो भारत की इतनी बुरी हालत नहीं होती.
4. भारतीय गेंदबाजों का घटिया प्रदर्शन
बल्लेबाजों के बाद भारत के गेंदबाजों ने भी फैंस को बहुत निराश कर दिया. इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेटने के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद और रोरी बर्न्स की शतकीय साझेदारी से बिना विकेट खोए 120 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक