दिनेश शर्मा, सागर। कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में अमिताभ बच्चन ने अपने हमेशा के यूनीक अंदाज में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. इस सीजन में मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली एक महिला पुलिस सब- इंस्पेक्टर भी केबीसी की हॉट सीट पर पहुंची है.
दरअसल, सागर के कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में कार्यरत महिला पुलिस सब- इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच चुकी है. निमिशा अहिरवार के दो एपिसोड सूट हुए हैं. पहले एपिसोड में वे 1 लाख 60 हजार की ईनामी राशि वाले नौवें सवाल तक खेला. इसी बीच समय पूरा होने का हूटर बज गया. अब वे एपिसोड में अपने आगे का सफर जारी रखेंगी.
30 वर्षीय निमिशा सागर के कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में सेवारत हैं. निमिशा के पति हेली पांडे कंप्यूटर और आईटी से जुड़ी चीजों का शोरूम चलाते हैं. निमिशा फिलहाल अपने परिवार के साथ सागर के पुलिस क्वार्टर में रहती हैं.
इसे भी पढ़ें : MP में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, CM शिवराज ने की राज्य शोध ज्ञान फाउंडेशन स्थापित करने की घोषणा, कुलपतियों को दी ये हिदायत…
निमिशा ने इस शो पहुंचने के लिए खुद को बहुत लकी बताती हैं. वे कहती हैं कि इसके लिए उन्होंने पहली बार ट्राय किया और हॉट सीट तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि मेरा मायका टीकमगढ़ के एक छोटे से गांव उदयपुरा में है. वहां लड़कियों को आज भी ज्यादा पढ़ाया- लिखाया नहीं जाता. इस मंच पर आने का एक उद्देश्य यह भी था कि एक बड़े प्लेटफार्म से मैं वहां के लोगों को लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के लिए जागरूक और प्रेरित कर सकूंगी.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक