रायपुर। प्रदेश में सूखे की स्थिति को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में वर्षा कम हुई, वहां के कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा कृषि विभाग, सिंचाई विभाग को इस संबंध में योजना बनाने के निर्देश दिए गए.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बुधवार को जल संसाधन विभाग बैठक, बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खंड वृष्टि से हम प्रभावित हो रहे हैं, और इसका लगातार फसलों पर असर भी हो रहा है. फसलों के लिए नदियों का पानी उपयोग करने के उद्देश्य से बैठक ली गई थी. सूखे से निपटने क्या कुछ तैयारी कर सकते हैं, इस पर चर्चा हुई.

इसके अलावा गंगा नदी का पानी महानदी में कैसे डाला जाए इस पर भी चर्चा की गई. नेता प्रतिपक्ष के जलाशयों के कम पानी छोड़े जाने के बयान को कृषि मंत्री ने गलत बताते हुए कहा कि उन्हें अभी इन प्रक्रियाओं की जानकारी अधूरी है