सत्यम सिंह, हमीरपुर. अंग्रेजों के जमाने से महिलाओं के अखाड़े में दो-दो हाथ करने की परंपरा आज भी कायम है. वीरो की भूमि माने जाने वाले बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में महिला दंगल की परंपरा सैकड़ो वर्षों से चली आ रही है. जिसमें हर वर्ष की भांति इस साल भी घूंघट वाली महिलाएं दंगल में खूब भिड़ी. बूढ़ी महिला के ढोल बजाने के साथ ही अखाड़े में डेढ़ दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई, जिसमें कुश्ती जीतने वाली महिलाओं को सरपंच (ग्राम प्रधान) ने पुरस्कृत भी किया. दंगल के चारों तरफ पुरुषों पर नजर रखने के लिए महिलाएं लाठी डंडे से मुस्तैद रही.
हमीरपुर जिले के मुस्करा विकास खंड के लोदीपुर निवादा गांव में पुरानी बाजार स्थित अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुआ महिलाओं का दंगल आज भी आयोजित किया जाता हैं, जिसे गांव की सरपंच (ग्राम प्रधान) गिरजा देवी ने दो महिलाओं को हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया. अखाड़े में महिलाओं की 44 कुश्तियां कराई गई जिसमें घूंघट वाली तमाम महिलाओं की गुत्थमगुत्था देख
किशोरियां ताली बजाने लगी. दंगल में कई बुजुर्ग महिलाएं भी घूंघट वाली महिलाओं से भिड़ी. अखाड़े में बुजुर्ग महिला ढोल बजाकर लोगों का उत्साह बढ़ाती रही. दंगल में महिला प्रधान ने कुश्ती लड़ने वाली सभी 44 महिलाओं को गिफ्ट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. इनमें कल्ली पाल, केसर देवी और मीरा को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया है.
अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही है परंपरा
अंग्रेजों के जमाने से जारी है महिलाओं के दंगल की परंपरा गांव की प्रधान गिरजा देवी व प्रतिनिधि नाथूराम वर्मा ने बताया कि ब्रिटिश हुकूमत में फौजों ने यहां लोगों पर बड़ा अत्याचार किया था. तभी महिलाओं ने अपनी हिफाजत के लिए बिना कुश्ती के दांवपेंच सीखे थे. बताया कि बुन्देलखंड क्षेत्र में यहीं इकलौता गांव है जहां सैकड़ों सालों से महिलाएं अखाड़े में कुश्ती लड़ती आ रही हैं. इससे पूर्व महिलाएं मंगल गीत गाते हुए अखाड़े तक पहुंची.
महिलाओं के दंगल के ईद-गिर्द नहीं भटक पाए पुरुष
गांव की ग्राम प्रधान गिरजा देवी वर्मा ने बताया कि शाम को दंगल में सिर्फ महिलाओं और किशोरियों को प्रवेश दिया गया, जबकि पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिबंध था. दंगल के चारों ओर पुरुषों पर नजर रखने के लिए महिलाओं की एक टुकड़ी लाठी डंडे से लैस होकर मुस्तैद रही. बताया कि महिलाओं के दंगल के समापन तक अखाड़े के आसपास कोई भी पुरुष नजर नहीं आया.
Read more – Centre Issues New Drone Rules Easing Drone Use in India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक