अंकित मिश्रा, बाराबंकी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के दृष्टिगत गुरुवार को डीएम और एसपी ने बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त की सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर राष्ट्रपति की विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन से गुजरेंगे. दौरे के दृष्टिगत एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं होगी.
सेक्टर और कई जोनों के सुरक्षा घेरे में रेलवे स्टेशन रहेगा. जिले से अयोध्या की सीमा मिलती है, जबकि सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी जिले के सीमावर्ती बाराबंकी की ही है, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जबकि डीएम ने कहा कि इस समय जिले में बैठके की जा रही है और हमारी व जिले की पुलिस की जिम्मेदारी है. किसी तरह की असावधानी स्थिति को नियंत्रण से बाहर हो सकती है.
दरसल बुधवार को एडीजी जोन डा. एसएन साबंत और आईजी अयोध्या डा. संजीव कुमार गुप्ता ने डीएम डा. आदर्श सिंह और एसपी यमुना प्रसाद सहित जनपद स्तर के सभी पुलिस अधिकारी, एएसपी साउथ व नार्थ सहित अयोध्या जिले को जोड़ने सर्किल सीओ के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विभिन्न बाते कहकर निर्देश दिए थे. वहीं गुरुवार को भी रेलवे स्टेशन पर प्रति यात्री की जांच व किसी प्रकार की चूक न हो इसलिए निरीक्षण किया इस अवसर पर सीओ सिटी सीमा यादव, सीओ सदर आरएस सोनकर, एएसपी दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय समेत जीआरपी और आरपीएफ मौजूद रहे.