मुंबई. नागपुर के एक होटल में मिस एंड मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था. होटल रेजेन्टा सेंट्रल में तीन दिन चले इस इवेंट में पहले दिन टेलेंट राउंड, दूसरे दिन फ़िटनेस राउंड ओर तीसरे और अंतिम दिन में रेम्प वाक का आयोजन किया गया था.
बता दें कि इस इवेंट में शार्ट लिस्ट किए गए मिस और मिसेस दोनों मिलाकर कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. जिसमें तीनो राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 का खिताब रायपुर की श्वेता जायसवाल ने अपने नाम कर लिया है.
इसे भी पढ़ें – कार्यक्रम के दौरान हुआ KBC के पहले करोड़पति पर हमला, बहने लगा खून…
डॉ.अदिति गोवित्रिकर ने किया श्वेता जायसवाल की क्राउनिंग
इस इवेंट की विनर श्वेता जायसवाल की क्राउनिंग इवेंट की मुख्य अतिथि ओर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं वर्ष 2000 में पहली मिसेस वर्ल्ड बनी डॉ.अदिति गोवित्रिकर ने किया है. इस बात की जानकारी आज Miss and Mrs India Queen of Nation 2021 के रायपुर राजधानी के कोऑर्डिनेटर आशीष माखीजा ने दी है.
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG : तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भारी पड़ी 4 गलतियां, पहले ही दिन करना पड़ा हार का सामना …
वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर की श्वेता जायसवाल के मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2021 बनने पर उन्हें छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर नितिन भंसाली, मिन्दर सलूजा, ललितेश चौधरी, विपिन खुराना, आशीश माखीजा, तृषा खुराना, हिना लहैजा, रिद्धि माखीजा, बंटी शादीजा आदि ने शुभकामनाएं दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक