उन्नाव. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब उन्नाव जिले की मियागंज ग्राम पंचायत का नाम बदलकर मायागंज रखने के प्रपोजल को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेजा गया है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने जिले की मियागंज ग्राम पंचायत का नाम बदलने के ग्राम पंचायत के प्रपोजल को आगे की कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेजा है. इस पर आखिरी फैसला प्रशासन को ही लेना है.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की तरफ से पंचायती राज विभाग को भेजे गए पत्र में सफीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बंबा लाल दिवाकर के उस खत का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने मियागंज ग्राम पंचायत का नाम बदलने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री दफ्तर को प्रपोजल भेजने की मांग की थी. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को भेजे गए पत्र में विधायक दिवाकर ने जिक्र किया है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर के तत्कालीन सांसद और मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा में ऐलान किया था कि रियासत में भाजपा की सरकार बनी तो इस ग्राम पंचायत का नाम मियागंज से बदलकर मायागंज कर दिया जाएगा. इलाकाई विधायक के इस खत पर कार्यवाही के बाद ग्राम पंचायत में नाम बदलने का प्रपोजल पास कर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के जरिए से डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास भेजा था जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसकी सिफारिश करते हुए पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को वह प्रस्ताव कार्रवाई के लिए भेजा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिलों और ग्राम पंचायतों के नाम बदलने के कई प्रपोजल सामने आए हैं. हाल ही में अलीगढ़ जिला पंचायत ने जिले का नाम बदलकर ‘हरि नगर’ करने का प्रपोजल पास किया था. इसके अलावा मैनपुरी और फिरोजाबाद के नाम बदलने के प्रपोजल सरकार को भेजे हैं. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में लगातार स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं.