कवर्धा। नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता के लिए क्रय किए गए 1 डंपर, 1 जेसीबी वाहन और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए 10 नग ई-रिक्शा का परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुभारंभ किया. मंत्री ने नगर पालिका कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होनें ई-रिक्शा और वाहनों का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता क्षेत्र से जुड़े स्वच्छता दीदीयों को नए ई-रिक्शा के लिए बधाई दिए. साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी.
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 9 नग ई-रिक्शा क्रय किया गया था, जो अब बढ़कर 19 हो गए. स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा कवर्धा नगर छ.ग. राज्य में अपना महत्तवपूर्ण स्थान बनाए उसके लिए प्रयास करते हुए 14वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 10 नग ई-रिक्शा, 01 नग जेसीबी और 1 डंपर वाहन क्रय किया गया है, जिसका शुभारंभ मोहम्मद अकबर ने किया.
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शहरवासियों से अपील है करते हुए कि कहा कि वार्डो में कचरा कलेक्शन के लिए पहुंचने वाले स्वच्छता महिला शक्ति के कार्यों का सम्मान करते हुए घर का कचरा उनके रिक्शा में ही डालें. शहर में साफ-सफाई आसानी और बेहतर तरीके से हो इसके लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और कवर्धा को साफ व सुंदर बनाने में अपना योगदान देवें.
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने राज्य सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि स्वच्छ शहर के अभियान में एक कदम और बढाते हुए महिला समूह की बहनो ने हाथ में रिक्शा लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए वार्डों में निकलना स्वच्छता की दिशा में एक महत्तवपूर्ण कदम है.
कवर्धा शहर की आबादी लगातार बढ़ रहा है ऐसे में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जाना आवश्यक है. स्वच्छता दीदीयों व निकाय के वाहनों से लगातार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. ई-रिक्शा के साथ-साथ जेसीबी व डम्फर वाहन क्रय किया गया है.
शुभारंभ अवसर पर क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक