मुंबई. फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का खास मलिक काफूर तो आपको याद ही होगा, और हो भी क्यों न काफूर का किरदार निभाने वाले इस शख्स ने अपने छोटे से रोल में भी सभी के दिलों में एक अलग छाप जो छोड़ दी थी. एक्टर रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाला ये अभिनेता फिल्म में कई बार उन पर भारी पड़ता दिखाई दिया. इस एक्टर का नाम Jim Sarbh है. जिम सरभ ने पद्मावत में मलिक काफूर के अलावा फिल्म नीरजा में आतंकी खलील का किरदार भी निभाया हैं.
अपने अलग अंदाज में हिंदी बोलने वाले जिम बेशक अभी बॉलीवुड में नए हों, लेकिन अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है. आज हम आपको Jim Sarbh और उनकी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें बताते हैं. जैसे वो जिम सरभ कौन हैं, किस परिवार से आते हैं और उनका बॉलीवुड से कनेक्शन क्या है?
इसे भी पढ़ें – IND vs ENG : तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को भारी पड़ी 4 गलतियां, पहले ही दिन करना पड़ा हार का सामना …
बता दें कि Jim Sarbh का जन्म 27 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था. मुंबई में जन्मे Jim Sarbh एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां एक रिटायर फिजियोथेरेपिस्ट हैं, जबकि उनके पिता एक पूर्व मास्टर मेरिनर हैं. Jim Sarbh जब तीन साल के थे, तभी से उनका पूरा परिवार ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गया था. वो करीब 5 सालों तक ऑस्ट्रेलिया में रहे. जिसके बाद 8 साल की उम्र में वो दोबारा भारत लौट आए.
Jim Sarbh ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की थी. जिसके बाद ग्रेजुशन के लिए Jim Sarbh अमेरिका के एमोरी यूनिवर्सिटी चले गए थे. जहां से उन्होंने अपनी मनोविज्ञान की पढ़ाई पूरी की. लेकिन सवाल आता है कि मनोविज्ञान से पढ़ाई करने वाला ये शख्स कैसे एक बॉलीवुड अभिनेता बन गया.
अमेरिका में एमोरी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अटलांटा में रंगमंच सीखा. वहां उन्होंने एक साल लिटरेचर इंटर्न के तौर पर काम किया. इसी दौरान Jim Sarbh को अटलांटा में द शो, ब्रेकअप, टेनिस इन नबलुस और आइस ग्लेन जैसे शो में काम करने का मौका मिला. इतना काम करने के बाद वो फिर साल 2012 में भारत वापस लौट आए.
इसे भी पढ़ें – कार्यक्रम के दौरान हुआ KBC के पहले करोड़पति पर हमला, बहने लगा खून…
वहीं, भारत लौटने के बाद Jim Sarbh ने स्थानीय थिएटर में काम किया. लेकिन बॉलीवुड से उनकी शुरुआत राम माधवानी की फिल्म नीरजा से हुई. एयरहॉस्टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में लीड रोल में सोनम कपूर थीं. Jim ने इस फिल्म में खूंखार आतंकी खलील का किरदार निभाया था.
बता दें कि इस फिल्म के बाद Jim Sarbh पद्मावत, राबता, संजू जैसी फिल्मों में नजर आए. दर्शकों की तारीफ बटोरने वाले Jim Sarbh कई वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. स्मोक, मेड इन हेवन और फ्लिप जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक