शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल और भारत भवन में एनएसजी के कमांडोज ने मॉक ड्रिल की। जिसमें आतंकी हमले से निपटने के लिए एनएसजी कमांडोज ने एंटी टेरेरिस्ट ऑपरेशन चलाया। एनएसजी के कमांडोज की टीम कोलकाता, मुंबई और दिल्ली से आई थी। इस दौरान कई आला-अधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी पढे़ं : MP में बारिश की बेरुखी ने बढ़ाई चिंता, 14 जिले सूखे की चपेट में
बता दें कि इस मॉक ड्रील के लिए पहले एक घटना स्थल तैयार किया गया। जिसके बाद कुछ आतंकी भारत भवन में घुसे और लोगों को बंधक बनाया गया। इसकी जानकारी पुलिस को मिली और एटीएस और फिर एनएसजी कमांडोज की एंट्री हुई। एनएसजी के कमांडो ने बहादुरी से आतंकियों का सामना किया। और आतंकियों को खत्म करके भारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इसे भी पढे़ं : राजधानी में पीओपी की मूर्तियों पर लगा प्रतिबंध, गणेश पूजा में गोबर-मिट्टी की ही मूर्तियों
इस दौरान एनएसजी के अफसर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, एमपी पुलिस के अधिकारी और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इसे भी पढे़ं : प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे BJP की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक