नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले आए, 32,988 मरीजों की रिकवरी हुईं और 496 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है.

भारत में 5 राज्यों के कोरोना आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई. गुरुवार को मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या का 88.45 फीसदी हिस्सा सिर्फ 5 राज्यों से है. उसमें भी 67.35 प्रतिशत नए कोरोना मामले अकेले केरल में सामने आए हैं.

देश में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से सिर्फ केरल में ही 30,077 कोरोना संक्रमित पाये गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 5,108, तमिलनाडु में 1,559, आंध्र प्रदेश में 1,539 और कर्नाटक में 1,213 केस मिले हैं.

पिछले 24 घंटे में केरल में 162 और महाराष्ट्र में 159 लोगों की जान गई है. हालांकि भारत में वर्तमान में रिकवरी रेट बढ़कर 97.6 फीसदी हो गई है.

  •  कुल मामले: 3,26,03,188 
  • सक्रिय मामले: 3,44,899
  • कुल रिकवरी: 3,18,21,428
  • कुल मौतें: 4,36,861
  • कुल वैक्सीनेशन: 61,22,08,542

पिछले 24 घंटे में 32,988 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,18,21,428 हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 79,48,439 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसी के साथ कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 61,22,08,542 पर पहुंच गया है.

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में कल तक कोरोना के कुल 51,49,54,309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus