राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उपचुनाव को लेकर बीजेपी संगठन की हो रही बैठक संपन्न हो गई है. बैठक में सत्ता और संगठन के बीच समन्वय पर फोकस किया गया. इस दौरान मंत्रियों को भी 2 दि प्रभार वाले जिलों में अनिवार्य रूप से रहने की नसीहत दी गई है.

इसे भी पढे़ं : मदद की दरकार-इनकी भी सुनो सरकार: कोरोना ने छीना मां-बात का साया, दाने-दाने को मोहताज हुए 5 मासूम, घर-घर भीख मांगकर पेट पाल रहे ये बच्चे

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वागत-सत्कार से नेता दूरी बनाएं. उन्होंने कहा कि स्वागत-सत्कार के चक्कर में मूल काम न भूलें. सरकार और पार्टी का मूल काम है जनता की सेवा है. जनता के काम ही सर्वोपरि है. सरकार के काम-काज में संगठन की सहभागिता ली जाए.

इसे भी पढे़ं : MP: पटवारियों की हड़ताल के खिलाफ याचिका दायर, हाईकोर्ट ने तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश

बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिए गए कि कार्यकर्ताओं की भी ठीक से सुनवाई करें. साथ ही बैठक में ओबीसी आरक्षण की भी जानकारी दी गई. बैठक में कहा गया कि जनता को बताएं कि मप्र में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू है. बैठक में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और संभाग प्रभारियों को समन्वय बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं : प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे BJP की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल