अजय नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस ने एक मानव तस्करी के अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा है. जिनके पास से शहडोल के 18 युवक और 1 युवती को यूपी के मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. इन बच्चों आरोपी बेचने के फिराक में थे.
दरअसल, यूपी मेरठ का अन्तर्राजीय गिरोह इन दिनों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल के गरीब नाबालिग बच्चों को काम का लालच देकर मेरठ के गन्ना फैक्ट्री लेकर जाते थे. जहां गन्ना फैक्ट्री के उत्पादकों को बच्चो को बेच देते थे. बच्चों को बधुआ मजदूर बनाकर बच्चों से काम कराते थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिले के जयसिहनगर थानां क्षेत्र में पकड़ा है और बंधुआ मजदूर बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त कराया है.
इसे भी पढे़ं : फिर चमकी पन्ना में एक किसान की किस्मत, खेत की खुदाई में मिला 30 लाख रुपए कीमती हीरा
बताया जा रहा है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अन्तर्राजीय मानव तस्कर सक्रिय था, जो कि मेरठ एवं हापुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे. गिरोह के सक्रिय सदस्य जिले के जयसिंहनगर, गोहपारू, उमरिया जिले के पालिव छत्तीसगढ़ के जनकपुर दूरस्थ गांव से गरीब बच्चों को एजेंट के माध्यम से यूपी पासिंग बस क्रमांक UP- 15- CT-4609 में ठूस-ठूस कर मेरठ गन्ना फैक्ट्री में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे.
इसे भी पढे़ं : BJP की बैठक में नेताओं को CM ने दी नसीहत, कहा- स्वागत और सत्कार के चक्कर में मूल काम न भूलें
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में बच्चों को बंधुआ मजदूर बनाकर उनसे मजदूरी कराते हैं. जिसकी जानकारी बच्चों के माता-पिता को नहीं थी. इस बात की जानकारी मुखबिर ने शहडोल पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर जिले के जयसिहनगर थाना क्षेत्र में 3 मानव तस्करों को पकड़ा. पकड़े गए तस्करों के चंगुल से 19 युवक और 1 युवती को मुक्त कराकर बच्चों के माता पिता को सौंप दिया.
इसे भी पढे़ं : मदद की दरकार-इनकी भी सुनो सरकार: कोरोना ने छीना मां-बाप का साया, दाने-दाने को मोहताज हुए 5 मासूम, घर-घर भीख मांगकर पेट पाल रहे ये बच्चे
बता दें कि पुलिस ने अन्तर्राजीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक बस जप्त किया है. जिसमें तस्कर बच्चों को तस्करी कर लेकर जा रहे थे. यूपी के बुलंदशहर जिले के अलीगढ़ निवासी सोनू कुमार शर्मा, यूपी जाग्रति बिहार मेरठ निवासी सूरज नानकचंद, एजेंट यूपी जिला हापुर ग्राम ओसाढ़ निवासी शकील अहमद को पकड़ा है. ये सभी आरोपी जिले में मानव तस्करी का काम करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ं : प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव लेंगे BJP की बड़ी बैठक, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक