रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर रस्साकसी के बीच एक हफ्ते के लिए सियासी संकट टल गया है. दिल्ली में कांग्रेसियों का शक्ति प्रदर्शन काम कर गया. सीएम भूपेश बघेल की कुर्सी फिलहाल बच गई है. वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे. अब भूपेश बघेल, विधायकों और महापौर समेत कांग्रेसियों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. इतना ही नहीं AICC में सिर्फ बधाइयां गूंजने की खबरें हैं. इसी बीच CM भूपेश बघेल और मंत्री TS सिंहदेव का पहला ट्वीट सामने आया है.
दरअसल, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं. Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता है और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है की शाबाश नीरज.
शाबाश नीरज 👏 https://t.co/MFFL3lIi8p
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 27, 2021
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी छत्तीसगढ़ में रस्साकसी के बीच एक हफ्ते के लिए सियासी संकट टलते ही ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीचट को रीट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘मित्रि’करण की सूनामी- न रोज़गार है, न आने वाले सालों में होगा तो आरक्षण का क्या मतलब? #IndiaOnSale.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा कि मित्री-करण का पूरा लक्ष्य ही आरक्षण की हत्या करना है. ये दबे, पिछड़े वर्ग के हकों का दमन है. कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी. इन सब ट्वीट को लेकर कई मायने देखे जा रहे हैं.
मित्री-करण का पूरा लक्ष्य ही आरक्षण की हत्या करना है। ये दबे, पिछड़े वर्ग के हकों का दमन है।
कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी। https://t.co/EOA06QJxHw
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 27, 2021
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक