नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 20 अगस्त 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

इससे पहले, 13 अगस्त, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया था. 6 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 621.464 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था. 30 जुलाई, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

3.365 अरब डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में कमी है जो ओवरऑल रिजर्व का प्रमुख घटक है.

इस दौरान एफसीए 3.365 अरब डॉलर घटकर 573.009 अरब डॉलर रह गया. डॉलर के लिहाज से बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरेन करेंसी के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

गोल्ड रिजर्व में 91.3 करोड़ डॉलर की तेजी
आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान गोल्ड रिजर्व 91.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.249 अरब डॉलर हो गया. वहीं, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के पास मौजूद एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 30 लाख डॉलर घटकर 1.541 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के अनुसार रिपोर्टिंग वीक के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.096 अरब डॉलर रह गया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus