नई दिल्ली। दिल्ली में बद से बदतर होती जा रही प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. इस कड़ी में कनॉट प्लेस में बनाए गए स्मॉग टावर का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर आने वाले समय में दिल्ली में अनेक और स्मॉग टावर देखने को मिल सकते हैं.

कनॉट प्लेस में लगाए गए इस स्मॉग टावर की ऊंचाई 24 मीटर है. यह प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा. इससे एक किलोमीटर के दायरे में हवा साफ हो सकेगी. स्मॉग टावर में 40 फैन लगाए हैं. इसके अलावा 5000 एयर फिल्टर लगाए गए हैं. इसे बनाने में आरसीसी और स्टील स्ट्रक्चर का प्रयोग किया गया है. टावर ऊपर से ही हवा को सोख लेगा और फिल्टर्ड हवा को पंखों के जरिये जमीन के पास छोड़ देगा.

 

प्रभावी साबित होने पर बढ़ेगी संख्या

यह स्मॉग टावर कितना प्रभावी है, इसकी पड़ताल आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञ करेंगे, जिन्हें डेटा एनालिसिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आंकड़ों से स्मॉग टावर की प्रभावशीलता का पता चलेगा. परिणाम अच्छे नजर आने पर दिल्ली सरकार इसे अन्य स्थानों पर लगाएगी. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि यह अपने आप में नई तकनीक है. इस तकनीक को अमेरिका से इम्पोर्ट किया गया है.