सुनील शर्मा, भिंड। जिले के रौन कस्बे में बदमाशों को रंगदारी दिखाना महंगा पड़ गया। धमकी दे रहे और गाली गलौच कर रहे बदमाशों की जनता ने जूते-चप्पलों ने जमकर धुनाई कर दी।
इसे भी पढे़ं : बड़ी खबर : बेरोजगारी और तंगहाली से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत, दो की हालत गंभीर
दरअसल चार बदमाश चार पहिया वाहन में सवार होकर रंगदारी करने पहुंचे थे। पहले तो इन चारों ने अपनी गाड़ी बीच सड़क में रोक दी। जब इस बात को लेकर वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति दिखाई तो बदमाश गाली गलौच पर उतारु हो गए। जिसके बाद क्या था, वहां मौजूद लोगों ने न आव देखा और न ताव उनकी जमकर पिटाई कर दी।
इसे भी पढे़ं : इस सरकारी अस्पताल में आज से शुरु होगा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन, डोनर बन पत्नी बचाएगी पति की जान
बदमाशों ने इतने में भी सबक नहीं सीखा और उनमें से एक युवक ने पास खड़ी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था, हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। वहां आसपास मौजूद भीड़ ने बदमाशों की और पिटाई की।
इसके बाद ड्राइवर और उसके जानने वालों ने भी बदमाशों की पिटाई कर दी। इस पूरी पिटाई को भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं होने से मामला पुलिस तक नहीं पहुंच सका।
इसे भी पढे़ं : निजी स्कूलों को 3 सितंबर तक देना होगा पूरी फीस का ब्यौरा, पोर्टल में करना होगा अपलोड, आप भी जान सकेंगे सारी डिटेल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक