मनोज यादव, कोरबा। परशुराम नगर दादर के एक मकान में ठेकेदार की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. जिला अदालत ने हत्या और चोरी के एक मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और अर्थदंड से दंडित किया है. आरोपी ने ठेकेदार को अपनी गर्लफ्रेंड मामला में खौफनाक मौत दी थी, जिसकी सजा आज न्यायालय ने सुना दी है.
दरअसल, 2 साल पहले कोरबा के परशुराम नगर में सामान्य विवाद के बाद नारायण यादव ने रामबाबू शर्मा की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं वाहन और अन्य सामान लेकर भाग गया था. 2 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को सजा सुनाया है, जबकि चोरी के मामले में भी उसे 5 वर्ष की सजा दी गई है. दोनों सजा साथ-साथ चलेगी.
पुलिस ने बताया कि मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले परशुराम नगर में 24 सितंबर 2019 को एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया था. उस रात परशुराम नगर में ठेकेदार रामबाबू शर्मा के यहां काम करने वाला नारायण यादव मौजूद था. इस दौरान ठेकेदार ने मोबाइल पर गर्लफ्रेंड की फोटो देखने के बाद उसके बारे में कमेंट किया था. इसी बात से तैश में आकर आरोपी ने ठेकेदार को मौत की नींद सुला दी थी.
मामले में शासकीय अधिवक्ता रोहित राजवाड़े ने बताया कि हत्या के पीछे असली वजह गर्लफ्रेंड की फोटो पर कमेंट करना सामने आई है. आरोपी ने आलू छीलने वाले छिलनी से रामबाबू के कई अंगों पर हमला किया था. हत्या करने के बाद गाड़ी, एटीएम और अन्य सामान लेकर भाग निकला था. बिलासपुर-रायपुर के बीच यह गाड़ी एक्सीडेंट हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने हत्या और गर्लफ्रेंड की पूरी कहानी पुलिस को सुनाई और हत्या करने की जानकारी दी. इसे विधि सम्मत ढंग से कोर्ट में प्रमाणित किया गया, जिस पर उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई.
शासकीय अधिवक्ता रोहित राजवाड़े ने बताया कि आरोपी पर चोरी के मामले में 5 वर्ष की सजा और 500 का अर्थदंड भी लगाया गया है. हत्या और चोरी के मामले में सजा पाने वाले नारायण यादव को अपनी जिंदगी का काफी हिस्सा जेल में बिताना होगा. कोर्ट का फैसला आने के बाद अब आरोपी के पास पछतावा के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं है. उसके जेल जाने पर परिवार की चुनौती बढ़ना स्वाभाविक है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक