फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के बिल्हा गांव में कुछ ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाया है. पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने ग्रामीणों के जबरन घर बाहर लगे पोस्टरों को हटा दिया.
फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के पतोंजा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले के कंपिल थाना क्षेत्र के बिल्हा गांव में ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है. वहां पर पीड़ित लोगों ने पुलिस के साथ-साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि हम लोगों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष के कहने पर पुलिस प्रताड़ित कर रही है.
उन्होंने हम लोगों के जबरिया पोस्टर फाड़ दिए और रात को ही थाने में ले गए. वहीं महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुरुषों के साथ बहू-बेटियों के साथ पुलिस घर मे घुसकर मारपीट करती हैं. कुछ ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की मिलीभगत से थाना पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है.
इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का विरोध, बिहार के आईपीएस ने CM योगी को पत्र लिखकर कहा- चुल्लू भर गंगा जल में डूब मरे
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह के बीच चुनावी रंजिश है. करीब एक वर्ष पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह ने सत्ता की हनक में राजेंद्र सिंह पक्ष के चार लोगों पर हत्या के प्रयास मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है.
Read more – Covid Cases Cross 40,000 Mark for 3rd Consecutive Day; Kerala on High Alert
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक