नासिर हकीम,महासमुंद। एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के तहत आज गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में 10 विधायकों और अधिकारी-कर्मचारियों समेत 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सिरपुर भ्रमण पर पहुंचा. नेताओं और अधिकारियों की टीम ने सिरपुर, लक्ष्मण मंदिर, बौद्ध स्तुप, गंधेश्वर मंदिर, बाजार गुफा का भ्रमण किया.
केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विभाग के द्वारा विधिवत में एकता राष्ट्रीय एकता की भावना समृद्ध विरासत संस्कृति परंपराओं के जुड़ाव को बढ़ावा दे रही है. इसके उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का समन्वय के तहत गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य को भागीदार साझेदार राज्य बनाया जा रहा है.
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी का कहना है कि यह अपने आप में एक अच्छी पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अच्छा आगज किया है. यहां आने के बाद हमें बहुत अच्छा लगा. बहुत नजदीक से हमने सिरपुर और छत्तीसगढ़ को देखा है. देख कर यह बात समझ आ रही है कि हम पहले से ही जुड़े हुए हैं. यहां पर गुजरात के कुछ सिक्के भी मिले हैं.
छत्तीसगढ़ और गुजरात पहले से ही आपस में जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हम श्रेष्ठ भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं. इससे आपसी संस्कृति और देश प्रेम बढ़ेगा. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 26 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ प्रवास में विधायक विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारी कर्मचारी रहेंगे. इसी कार्यक्रम के तहत आज सिरपुर का भी भ्रमण किया गया.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक