कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिसकर्मियों को डीजे बजाने को लेकर विवाद करना भारी पड़ गया. जहां पीड़ित परिवार की शिकायत पर 1 आरक्षक समेत 3 पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ एक पुलिसकर्मी के तरफ से भी शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया.

इसे भी पढे़ं : MP में गहराया बिजली का संकट, ग्रामीण इलाकों में 2-2 घंटे की कटौती शुरू, पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

पूरा मामला भितरवार थाना क्षेत्र का है. जहां कल देर रात भितरवार कस्बे के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले एक परिवार में बच्चे का जन्मदिन था. इस दौरान डीजे बजाया जा रहा था. इस पर मोहल्ले में ही रहने वाले एक पुलिसकर्मी ने आपत्ति जाहिर की. जब स्थानीय लोगों ने डीजे बंद नहीं किया तो, पुलिसकर्मी ने थाने से और पुलिस बल बुलाकर जबरन डीजे बन्द करा दिया.

इसे भी पढे़ं : नन्ही खुशबू ने गाया राज्यपाल के सामने गाना, खुद को नहीं रोक पाए मंगूभाई पटेल तो खुद पहुंच गए आशीर्वाद देने

वहीं पूरे घटना क्रम के बाद परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस वालों के द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद भितरवार थाना पुलिस ने चार सिपाहियों पर मामला दर्ज कर लिया. हालांकि बाद में डीजे बंद कराने पहुंचे सिपाहियों की तरफ से भी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं यह लोग जब पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर थाने के बाहर हंगामा कर रहे थे, तभी एक सिपाही थाने आ रहा था उससे भी लोगों ने अभद्रता की. जिसको लेकर अलग से एफआईआरदर्ज की गई है.

पुलिस अधीक्षक अमित सांगी ने इन पुलिकर्मियों पर एफआईआर के बाद निलंबन की कार्रवाई की है. शिवांश भदोरिया, रामदेव शर्मा, अजय यादव एवं कुलदीप गुर्जर पर ये कार्रवाई हुई है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढे़ं : MP 2020 खेल पुरस्कारों की हुई घोषणा, ओलंपिक में ब्रॉन्ज विजेता विवेक सागर को मिलेगा विक्रम अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट…