शब्बीर अहमद, भोपाल। नीमच और उज्जैन की घटना पर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर रही है। वीडियो को लेकर सन्देह होता है कि इस तरह के वीडियो लगातार क्यों आ रहे हैं।
सारंग ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों सबसे पहले कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से वायरल होता है? इसमें कांगेस की साजिश की बू आती है। ये जांच का विषय है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी नीमच की घटना पर बयान आया है। उन्होंने कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई है वो दर्दनाक है। अपराधी और इस तरह के कृत्य करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा, कड़ा दंड मिलना चाहिए। विपक्ष को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नही करना चाहिए। सरकार ने तत्परता से एक्शन लिया है।
आपको बता दें नीमच में मामूली सी बात पर कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक के पैर में रस्सी बांधकर ट्रक से घसीटा था। घटना में युवक की मौत हो गई थी। मामले में कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था।
इसे भी पढ़ेंः बिजली कटौती के गुस्से से बचने विभाग ने जारी किया ये अजीबो-गरीब आदेश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक