शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ हिंसा की घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रही है. लगातार प्रदेश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता राम के चरित्र को अब तक नहीं समझ पाए हैं. उन्होंने कहा कि राम का भाव प्रेम से आएगा, कट्टरता से नहीं.
इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी की सोच को तालिबानी सोच बताया है. उन्होंने कहा कि नीमच में बीजेपी से जुड़े लोगों ने घटना अंजाम दिया है. बीजेपी युवाओं को नफरत सिखा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. जो युवा घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, उन्हें खुद नहीं पता है वो क्या कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः बिजली कटौती के गुस्से से बचने विभाग ने जारी किया ये अजीबो-गरीब आदेश
बता दें कि प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां बीते रोज इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले विशेष वर्ग के युवक को कुछ लोगों ने पिटाई की. इसके अलावा उज्जैन में भी इस तरह की एक घटना सामने आई है. जहां एक विशेष वर्ग के कबाड़ी से जय श्री राम के नारे लगाने के लिए बोला गया.
इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक