भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ट्रेलर के साथ लोहा चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने खुर्सीपार एरिया से ट्रेलर पार किया था, जिसे पुलिस ने 10 घंटे में निकुम के पास से पकड़ा है. एएसपी संजय ध्रुव ने आज प्रेस कान्फ्रेंस में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि करीब 50 से अधिक CCTV कैमरों को खंगालकर पुलिस ने ट्रैस किया और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

दरअसल, 27 अगस्त 2021 को करीब 9 बजे ट्रेलर का ड्राइवर 27 टन लोहा (सरिया) सहित डबरापारा चौक ट्रांसपोर्ट नगर रोड में बंगाल टायर के सामने रोड किनारे खड़ी कर अपने घर गया था. 28 अगस्त को सुबह 03.30 बजे जब वापस आया तो देखा कि माल समेत ट्रेलर गायब है. ड्राइवर ने अपने मालिक अमित सिंह को बताये जाने पर अमित सिंह ने बिना समय गवाएं थाना खुर्सीपार आकर ट्रेलर चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तत्काल खुर्सीपार पुलिस एक्टिव हो गई.

घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त करने उपरांत पुलिस टीम अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने में जुट गई. लोहा सहित ट्रक के चोरी होने की सूचना पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. वैज्ञानकि उपक्रमों का सहयोग लिया गया. CCTV फुटेज को देखने से जो हल्की झलक ट्रेलर को दिखाई दे रही थी. उसे ट्रैक करने पर ट्रेलर शहर से बाहर की ओर जाता दिखाई दे रही थी.

इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय और पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर खुर्सीपार पुलिस की टीम ने करीब 50 से अधिक CCTV कैमरों को खंगालते हुए मिले फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी के चोरी के बाद भागने के रूट को ट्रैक किया गया.

मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिससे पता चला कि चोरी के घटना के बाद अज्ञात चोर माल समेत ट्रेलर को लेकर पुलगांव चौक होते हुए ग्राम निकुम थाना क्षेत्र की और बढ़ा है. पुलिस टीम ने लगातार कैमरे को खंगलाते हुए पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार की. पुलिस के मुताबिक ट्रेलर और लोहे की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus