शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही अराजकता को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावार हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में हुई तमाम घटनाओं की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है.

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, ”मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना…? ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है, हमारी गंगा-जमुनी की भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है? ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा, ”सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है.”

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ी वाले से लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, दिग्विजय सिंह ने CM और DGP पर उठाए सवाल, कहा- क्या ‘मामू’ यह अपराधिक कृत्य नहीं है?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार से इन घटनाओं को लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कमलनाथ ने कहा, ”मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे, हमारे प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाए.

इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब: यहां ट्रेन हुई खराब तो मजदूरों ने धक्का लगाकर ट्रैक से हटाया, VIDEO देखकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

गौरतलब है कि उज्जैन में एक विशेष वर्ग के कबाड़ खरीदने वाले व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके समान को फेंक दिया गया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उससे जबरन जयश्रीराम के नारे लगाने के लिए भी प्रताड़ित किया. इससे पहले इंदौर और देवास में ऐसी ही घटनाएं सामने आईं थीं. इंदौर में एक विशेष समुदाय के चूड़ीवाले से मारपीट की गई थी. वहीं देवास में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले को पीटा गया था.

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे