लखनऊ. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में शनिवार को गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस का आरोप है कि शुक्रवार को जब पुलिसकर्मी ठाकुर को गिरफ्तार करने गए थे तो उन्होंने और उनकी पत्नी ने उनके काम में बाधा डाली थी और कथित तौर पर मारपीट की थी. वहीं अमिताभ ठाकुर ने टूटे चश्मे की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए कर कहा कि 28 अगस्त की अयोध्या यात्रा और 29 अगस्त को गोरखपुर यात्रा प्रस्तावित थी. उस से एक दिन पूर्व पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर लिया गया तथा डराने की मंशा से बदसुलूकी व हाथापाई की गई. टूटे चश्मे की तस्वीर.
बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एक दुष्कर्म पीड़िता और उसके सहयोगी को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हजरतगंज कोतवाली पुलिस के अनुसार अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर उनका डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था. हजरतगंज पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को उनके गोमतीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया.
आज 28/08/2021 को @Amitabhthakur की अयोध्या यात्रा व कल 29/08/2021 को गोरखपुर यात्रा प्रस्तावित थी. उस से एक दिन पूर्व उ.प्र.पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर लिया गया तथा डराने की मंशा से बदसुलूकी व हाथापाई की गयी.
टूटे चश्मे की तस्वीर. pic.twitter.com/1WIqSQfL0Z— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 28, 2021
इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का विरोध, बिहार के आईपीएस ने CM योगी को पत्र लिखकर कहा- चुल्लू भर गंगा जल में डूब मरे
The police has forcibly taken @Amitabhthakur without any justification/ providing reasons to the Hazratganj police station.@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/P0AlihDpfn
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 27, 2021
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शुक्रवार बताया था कि एक दुष्कर्म पीड़िता और मामले के गवाह की मौत के बाद दर्ज कराए गए मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी की गई है. गोमतीनगर थाने में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 189, 224, 225, 323, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मैं नहीं जाऊँगा
मैं नहीं जाऊँगा क्यूँकि मैं सही हूँ,
और तुम ग़लत
नहीं जाना मेरी कायरता नहीं,
मेरा सत्याग्रह है
अपनी सारी ताक़त लगा लेगा
तुम मुझे लेते जाना।
लेकिन जब तक सत्य है, जब तक मैं हूँ,
मैं स्वयं तुम्हारे साथ नहीं जाऊँगा।।@Amitabhthakur— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) August 28, 2021
Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक