अयोध्या. श्रीराम लला के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रेलवे स्टेशन के लिए हुए रवाना. रविवार को करीब सवा चार घंटे के पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक भक्त की भूमिका में नजर आए. रामायण कांक्लेव के दौरान उन्होंने भगवान राम के प्रति भावुकता भी प्रकट की थी. उन्होंने कहा था भगवान राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामायण कांक्लेव के उद्घाटन के दौरान अयोध्या में अपनी उपस्थिति को लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करने की बात भी कही. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामायण कांक्लेव जैसे कार्यों की सराहना भी राष्ट्रपति ने की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब हनुमानगढ़ी पहुंचे थे तो हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास ने उनके सिर पर पगड़ी बांधकर उनको स्वागत किया था. राम जन्मभूमि परिसर में भी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राष्ट्रपति का स्वागत किया गया और पुरोहितों द्वारा रामलला का दर्शन भी कराया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा उत्तर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा के अलावा सूबे के कई मंत्री और प्रदेश के बड़े अधिकारी आज अयोध्या में मौजूद रहे.