लखनऊ. इको गार्डन में शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों का आंदोलन चल रहा है. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के धरने को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने समर्थन दे दिया है. भीम आर्मी संस्थापक का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में अनदेखी की गई है और न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर इको गार्डन पहुंचे और अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया. चंद्रशेखर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई है. 69 हजार शिक्षकों के साथ इस आंदोलन में बड़ी मजबूती के साथ आजाद समाज पार्टी खड़ी है. बता दें कि जनवरी 2019 में सहायक अध्यापक पद पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जनजाति के पद खाली रह गए थे. जानकारों के मुताबिक अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण इन पदों को भरा नहीं जा सका था. इन भर्तियों को लेकर आवाज एक बार फिर से उठ गई है.
पीड़ित छात्रों की आंखों में आंसू है। नौकरी मिलने के बावजूद वह सड़क पर लाठी खाने को मजबूर हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने उनका संवैधानिक आरक्षण-हक छीनकर अपने चहेतों को दे दिया गया। न्याय की लड़ाई जारी है। हम लड़ेंगे। #69000_शिक्षकभर्ती_आरक्षण_दो pic.twitter.com/SM1pPdKQgv
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 29, 2021
इसे भी पढ़ें – पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी को लेकर कही ये बड़ी बात…
उम्मीदवारों के आंदोलन को धार देने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट में कहा, ”मैं 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले से पीड़ित छात्रों के साथ आंदोलन स्थल, लखनऊ पर बैठा हुआ हूं. छात्र न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम उनके साथ हैं. सरकार को न्याय देना ही होगा.
Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक