शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल यानी सोमवार को वैक्सीनेशन नहीं होगा. सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कोविड टीकाकरण सत्र निरस्त किया गया. मंगलवार को कोविड टीकाकरण आयोजित किया जाएगा. दरअसल, छुट्टी के दिन वैक्सीनेशन कैंप लगाने को लेकर कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया था.

इसे भी पढ़ें ः MP में कुशाभाऊ ठाकरे को लेकर कल बड़ा आयोजन, BJP के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

बता दें कि जन्माष्टमी के दिन भी वैक्सीनेशन लगाने के निर्देश नेशनल हेल्थ मिशन ने जारी किया था. जन्माष्टमी उत्सव की छुट्टी के दिन भी कोरोना टीकाकरण जारी रहेगा. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहने के आदेश जारी किए गए थे. नेशनल हेल्थ मिशन ने यह भी निर्देश जारी किया है कि वैक्सीनेशन में शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए.

इसे भी पढ़ें ः असुर बने ससुर ने बहु के सामने रखी अजीब शर्त, कहा- 3 लाख लाओ या संबंध बनाओ, पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत

 

इसे भी पढ़ें ः नीमच और उज्जैन की घटना को BJP के मंत्री ने बताया कांग्रेस की साजिश, कहा- जांच कराएंगे