शब्बीर अहमद, भोपाल। जन्माष्टमी आज देश भर में मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर घरों से लेकर मंदिर तक हर जगह भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रंगार और पूजा की जा रही है। राजधानी भोपाल के बरखेड़ी राधा कृष्ण मंदिर में इस बार भगवान श्रीकृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार नोटो से भगवान की ड्रेस तैयार की गई है। नोटों से बनी यह ड्रेस भगवान को पहनाई जाएगी। वस्त्रों के अलावा भगवान का मुकुट भी नोटों से तैयार किया गया है।
यहां तक की भगवान को पहनाए जाना वाला हार भी नोटों से तैयार किया गया है। रात 12 बजे पूजा के बाद भगवान अपनी इस विशेष ड्रेस और श्रंगार के साथ भक्तों को दर्शन देंगे।
इसे भी पढ़ें ः अपहरण कर नाबालिक युवती को जलाया जिंदा, पुल के नीचे मिली अधजली लाश, अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज
कोरोना काल की वजह से चल समारोह की जगह प्रभात फेरी निकली जाएगी जिसमें भगवान को मंदिर के बहार निकाल कर मन्दिर में ही घुमाया जाएगा और झूला का विहार किया जाएगा। कोरना गाइड लाइन के मुताबिक भगवान के दर्शन मास्क और दो गज दूरी से कराए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें ः जन्माष्टमी पर नहीं लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप, स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया वापस
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक